आर्य युवा केन्द्र सम्बद्ध राष्ट्रीय सेवा भारती के राष्ट्रीय मीडिया संहयोजक ललित दवे ने केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत से मुलाकात की
मुम्बई मीरा भायंदर
ललित दवे
केंद्रीय जलशक्तिकरण मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत के मुम्बई दौरे के दरमियान आर्य युवा केन्द्र के राष्ट्रीय मीडिया संहयोजक ललित दवे ने रामभाऊ महालगी प्रबोधिनी में मुलाकात की ललित दवे आर्य युवा केन्द्र की प्रथम वार्षिक स्मारिका के विमोचन के संदर्भ में चर्चा करने हेतु मुलाकात की लेकिन अपने व्यस्ततम दौरे के कारण चर्चा सम्भव न हो पाई ललित दवे ने आगामी फेब्रुवरी में अपने दिल्ली दौरे के दरमियान मुलाकात के लिए समय लिया गजेन्द्रसिंह शेखावत भायंदर केशव शृष्टि स्थित
रामभाऊ महालगी प्रबोधिनी में प्रीमूव और यूनेस्को के सहयोग आयोजित जल जीवन मिशन पर कार्यशाला के सुभारम्भ पर संबोधित करने आये हुए थे कार्यशाला को केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे और यूनेस्को के प्रतिनिधि के रूप आये मेहमानों ने संबोधित किया ।