Homeखगड़िया बिहार खगड़ियाआरपीएफ पुलिस ने शराब के साथ शराब तस्कर महिला को धर दबोचा

आरपीएफ पुलिस ने शराब के साथ शराब तस्कर महिला को धर दबोचा

जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी  आरपीएफ खगड़िया के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के नेतृत्व सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर सिंह आरक्षी सज्जन कुमार आरक्षित विक्रम कुमार आजाद एवं महिला आरक्षी नीरज कुमारी द्वारा रेलवे एक्ट के तहत खगड़िया स्टेशन पर अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान गाड़ी संख्या 15903 अप खगड़िया स्टेशन के पूर्वी यार्ड में  एसीपी होने के कारण खड़ी हो गई थी, एसीपी के हार्न की आवाज सुन सभी जवान गाड़ी के पास पहुंचे ,तभी देखा कि एक महिला उक्त गाड़ी से उतरकर अपने हाथ में एक थैली में रखे वजनी सामान लेकर अपने आप को छुपते छुपाते हुए भागने की प्रयास कर रही थी जिसे साथ के महिला आरक्षी नीरज कुमारी के सहायता से उक्त महिला को खगड़िया स्टेशन के पूर्वी यार्ड एफबी के ठीक नीचे  पकड़ लिया गया । पकड़ाई महिला से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता रीता देवी उम्र 55 वर्ष पति स्वर्गीय चंद्रदेव सहनी घर रोसरा वार्ड नंबर 7 , थाना रोसरा, जिला समस्तीपुर बताईं । उक्त महिला से ट्रेन में एसीपी कर उतरने बावत पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, नहीं कोई यात्रा टिकट या पास या अन्य कोई प्राधिकार प्राधिकार पत्र प्रस्तुत किया । उक्त महिला द्वारा हाथ में लिए झोले में रखे सामान के बारे में पूछताछ करने पर वह काफी घबरा गई एवं टालमटोल करने लगी । तब महिला के कब्जे से बरामद झोले में रखे सामान को मौके पर मौजूद महिला आरक्षी नीरज कुमारी द्वारा खोलकर चेक किया गया जिसमें तीन बोतल इंपीरियल ब्लू सुपीरियर ग्रैंन व्हिस्की 750 ml एवं 11 बोतल मैजिक मोमेंट ग्रैंन वोडका 375 ml बरामद हुआ सभी बोतलों पर सेल इन असम only लिखा हुआ है । बरामद कुल शराब की मात्रा 6.375 लीटर एवं कुल कीमत 3670 रुपया है । उक्त बरामद शराब के बारे में पकड़ाई महिला से पूछने पर बताई कि यह शराब न्यू जलपाईगुड़ी से ट्रेन से लेकर खगड़िया आ रही थी परंतु स्टेशन में पकड़े जाने के डर से स्टेशन के बाहर ही एसीपी में गाड़ी खड़े होने पर उतर गई तथा पुलिस को देख छुपाते छुपाते हुए भागने के फिराक में थी । उसने आगे बताई कि इधर से मकई का आटा लेकर न्यूजलपाईगुड़ी बिक्री करने गई थी और उधर से मौका पाकर शराब खरीद कर लेकर आ रही थी ताकि अपने गांव में लोगों को ऊंचे दाम पर बिक्री कर पैसा कमाती । बरामद शराब को मौके पर विधिवत तलाशी सह जब्ती सूची बनाकर जप्त किया गया । एवं अपराध का कारण बताते हुए गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी की सूचना स्थानीय थाना के माध्यम से परिजन को दिया गया । बाद उक्त महिला को चिकित्सा जांच के उपरांत एक टंकित आवेदन व जप्त शराब तथा मौके पर तैयार कागजात के साथ जीआरपी खगड़िया को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया है जहां मामला दर्ज कर आगे की प्रक्रिया की जा रही है ।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here