जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार से पी के ठाकुर कि रिपोर्ट खगड़िया पत्रकार नगर खगड़िया। रेलवे सुरक्षा बल के 39 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आरपीएफ बैरेक में बड़े ही धूमधाम से स्थापना दिवस कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक छत्रपति यादव, विशिष्ट अतिथि अपर समाहर्ता मो. रसीद आलम, आरपीएफ बरौनी सहायक सुरक्षा आयुक्त गोकुल शिवदास सनौनी, आफपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम द्वारा संयुक्त रूप से केक काटकर किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम व संचालन रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के गुड्डू ठाकुर ने किया ।सम्मान समारोह में टाउन थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह, मुफसील थाना प्रभारी संजीव कुमार, मानसी आफपीएफ इंस्पेक्टर प्रेम शंकर झा ,रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केंद्रीय संयोजक सुभाष चंद्र जोशी ,केंद्रीय सहसंयोजक उमेश ठाकुर, रिजवान अहमद, देशबंधु आजाद ,मधुबाला देवी , चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अशोक श्रॉफ, इंजीनियर उदय वर्मा, पत्रकार अरविंद कुमार वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सह भारतीय नाई समाज के जिला अध्यक्ष श्रवण ठाकुर, प्रांतीय मीडिया प्रभारी पांडव कुमार, तितली भारती, सामाजिक कार्यकर्ता बालकृष्ण पासवान, संजीव डोम ,किन्नर लाली किरण देव यादव ,राजेश सदा, मनोरमा देवी, मदन सदा,पूर्व मुखिया मक्खन साह सहित कई दर्जन आफपीएफ जवान, सामाजिक कार्यकर्ता व मीडिया कर्मियों को अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में अपर समाहर्ता मो.रसीद आलम ने कहा आफपीएफ जवान रेलवे परिसर को भय् मुक्त बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाती है। साथ ही आरपीएफ के कंधों से कंधा मिलाकर सहयोग करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र हैं। जो प्रशासनिक गतिविधियों में वे बहुमूल्य समय व सुझाव देते हैं।सदर विधायक छत्रपति यादव ने आरपीएफ के कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि हम सभी रेल यात्री इनकी सुरक्षा में संपूर्ण देश में रेल में सफर करते हैं ।इनका सम्मान करना हम सभी नागरिक व यात्रियों का कर्तव्य है । रेल परिसर सरकारी संपत्ति है उसे अपनी संपत्ति समझ कर स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए व आरपीएफ के कार्य में योगदान करती रहनी चाहिए।आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त गोकुल शिवदास सनौनी ने कहा आरपीएफ की स्थापना ही रेल यात्रियों व रेल संपत्ति की सुरक्षा करने के उद्देश्य से हुआ है । आप सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से यात्रियों के मदद से सभी रेलवे स्टेशनों पर अधिक से अधिक स्वच्छता व सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है बस आप सभी की और अधिक सहयोग की आवश्यकता है।आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम ने बताया कि हमारा कर्तव्य रेल परिसर में भय मुक्त व स्वच्छ रेलवे स्टेशन बनाना है। इस कार्य में हमारे पास बहुत सारी कठिनाइयां आए लेकिन जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से कठिनाइयां को दूर कर रेल परिसर को स्वच्छ व भय मुक्त बनाया जा सका। उन्होंने यात्रियों वह जनता से अपील किया कि वह अपनी शिकायत बेधड़क आरपीएफ कार्यालय में करे व रेल परिसर को स्वच्छ परिसर व भय मुक्त बनाने में आरपीएफ को सहयोग प्रदान करें।रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के सुभाष चंद्र जोशी ने बताया कि रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद सभी आफपीएफ जवान के प्रति उनकी सेवा भाव के लिए धन्यवाद दिया जाता है । उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी अपनी जान की परवाह किए बगैर अपराधिक तत्वों से रेल परिसर को मुक्त कर रखने में इनकी सराहनीय भूमिका रहती है।उमेश ठाकुर ने बताया कि आफपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम के आने के बाद स्वच्छता व सुरक्षा की दृष्टि से खगड़िया रेलवे स्टेशन कटिहार, मानसी, बेगूसराय से बेहतर है । इनके समय में यात्रियों को रेल परिसर में भय् मुक्त यात्रा करने का अवसर मिले। इन्होंने कइयों के दर्जनों मोबाइल बरामद कर परिवार को सुपुर्द किए । खोए बच्चों को परिवार से मिलाए, तस्करी कर रहे गान्जा ,अफीम वाले को जेल भिजवाए, बिना टिकट ओवर लगेज वाले यात्रियों को पकड़े, दर्जनों चोरी व शराब बेचने वाले कारोबारियों को जेल में बंद किया । साथ ही सेकड़ो रेल परिसर में गंदगी फैलाने वाले लोगों को पकड़ने का काम किया। ये ना केवल अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदार हैं, बल्कि सामाजिक गतिविधियों में भी अपनी बहुमूल्य समय देते हैं।मौके पर किन्नर लाली द्वारा ज्ञापन देकर रेलवे आरपीएफ से किन्नर समाज की सूची बनाकर उन्हें पहचान पत्र देने की मांग की । ताकि सही और गलत किन्नर की पहचान हो सके और सही किन्नर को सरकारी सुविधा मिल सके।कार्यक्रम में मानसी रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति मानसी संयोजक राम सुचित पासवान, प्रदुमन कुमार सिंह, कालेश्वर ठाकुर, पवन कुमार सहित सेकड़ो आरपीएफ जवान, सामाजिक कार्यकर्ता व रेल यात्री व शहरवासी उपस्थित थे।
आरपीएफ के 39 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आरपीएफ खगड़िया द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता व मीडियाकर्मियों को अंग वस्त्र व मोमेंटो से सम्मानित किया गया
Related articles