खगड़िया सदर : जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष द्वारा आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी लंबित अनुग्रहिक राहत, अनुग्रह अनुदान, नाव मालिकों/नाविकों, राहत शिविरों/सामुदायिक रसोईयों के संचालन में आपूर्तिकर्ता के बकाया भुगतान के दावा संबंधी सुनवाई एवं निस्तारण हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें गत वर्ष या इससे पूर्व के वर्षों के लंबित दावों के भुगतान से संबंधित समुचित साक्ष्य के साथ सभी दावेदार उपस्थित हो सकते हैं और अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। इस कालिक शिविर में प्राप्त सभी दावों का निस्तारण 1 सप्ताह के भीतर कर दिया जाएगा।विदित हो कि आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा उक्त विषयों पर हुए व्यय के विरुद्ध बकाया एवं आपूर्तिकर्ताओं को भुगतेय राशि से संबंधित परिवादों के निस्तारण हेतु दिनांक 03.06.22 को जिलाधिकारी के स्तर पर विशेष सुनवाई कर ऐसे मामलों को निस्तारित करने का निर्देश दिया गया है।जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस संबंध में सभी प्रखंड प्रमुखों एवं मुखियाओं को अवगत कराया जाए, ताकि विशेष शिविर में ऐसे सभी आपूर्तिकर्ता या लाभुक पहुंचकर बकाया भुगतान हेतु अपना दावा प्रस्तुत कर सकें। सभी अंचलाधिकारियों एवं दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को भी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है।
आपदा प्रबंधन से संबंधित बकाया दावों के भुगतान हेतु जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 03.06.22 को विशेष शिविर का आयोजन कर सुनवाई की जाएगी, दावों का निस्तारण 1 सप्ताह के भीतर किया जाएगा
Related articles