आने वाली पीढ़ियों की सुख शांति के लिए जनसंख्या नियंत्रण बेहद जरुरी – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन
बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन ने कहा जनसंख्या नियंत्रण को लेकर केन्द्र सरकार का करें सहयोग
नौजवानों देश हित में जनसंख्या नियंत्रित करने को आगे आएं
JNA.कौशल कुमार
पत्रकार नगर,खगड़िया। तेजी से बढ़ रही जनसंख्या के कारण ही समाज में विषमताएं बढ़ रही है। दो गज जमीन के लिए भाई भाई आपस में ही लड़ कट कर मर रहे हैं। बढ़ी हुई जनसंख्या की वजह से ही देश और दुनिया के सामनेअनेक परेशानियां बढ़ रही हैं, जिससे इको सिस्टम और मानवता को नुकसान पहुंच रहा है। उक्त बातें, बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने विश्व जनसंख्या दिवस की पूर्व संध्या पर मीडिया से बातचीत करते हुए कही। आगे डॉ वर्मा ने कहा आज आवश्यकता है जनसंख्या को नियंत्रित करने का प्रति स्वतः जागरुक हों और अपने आस पास के लोगों खास कर असंगठित मजदूरों को जागृत करें। आगे उन्होंने कहा जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन, गरीबी, लैंगिक समानता, नागरिक अधिकार, मां और बच्चे का स्वास्थ्य, गर्भनिरोधक दवाओं के इस्तेमाल जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा और विमर्श अवश्य होनी चाहिए। चीन के बाद विश्व की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन गया है भारत। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने देश वासियों से आग्रह किया है जनसंख्या नियंत्रित करने से संबंधित केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का खुल कर सहयोग करें, इसमें न जाति देखें न धर्म और न ही कोई पार्टी। क्योंकि बिना जनसंख्या नियंत्रित किए, देश का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। डॉ वर्मा ने देश के नवजवानों को इसके लिए, अपने आने वाली पीढ़ियों के सुख शांति के लिए आगे आने की अपील भी किया।