खगड़िया सदर(अमित कुमार): वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार और राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के मार्गदर्शन में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत वित एवं कॉरपोरेट कार्य विभाग, भारत सरकार के निर्दशानुसार दिनांक 06 से 12 जून को आइकॉनिक सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 08.06.22 को खगड़िया के खेल भवन में कस्टमर आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आईकॉनिक सप्ताह मनाया गया। माननीय विधायक बेलदौर श्री पन्नालाल सिंह पटेल, माननीय जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव, अपर समाहर्ता श्री शत्रुंजय मिश्रा जी, उप विकास आयुक्त श्री संतोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, खगड़िया श्री अमित अनुराग, अग्रणी बैंक प्रबंधक, खगड़िया श्री सोनू कुमार एवं केन्द्रीय रिजर्व बैंक के अधिकारी श्री रोहित कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।।अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सोनू कुमार ने अपने स्वागत भाषण से सभी मुख्य अतिथि का अभिनन्दन किया एवं सभी लाभुकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। लगभग 700 लोग कैंप में उपस्थित हुए थे। 236 लाभार्थिों को संस्वीकृति पत्र/ चेक कार्यक्रम के दौरान वितरित किया गया। कैंप में सभी बैंको के द्वारा 76 करोड़ 87 लाख का सैंक्शन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अग्रणी जिला प्रबन्धक ने कार्यक्रम के उद्देश्यों से सभी को परिचित कराया तथा विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं एवं सामाजिक सुरक्षा हेतु संचालित योजनाओं के विषय में सभी को जागरूक किया। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना के बारे में सभी जिलावासियों को अवगत कराया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन खाता योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जनधन खाता, अटल पेंशन योजना के साथ जनसमर्थ पोर्टल, जिसका शुभारम्भ माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा 6 जून को किया गया, आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने बारी-बारी से सभी उपस्थित लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा जिले के विकास हेतु बैंकों की भूमिका को सराहा और अधिक सेवा भाव से कार्य करने हेतु बैंकों को प्रेरित एवं निर्देशित किया।इसके उपरांत रोहित कुमार चौधरी, केन्द्रीय रिजर्व बैंक ने वित्तीय समावेशन के बारे में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं क्रियाकलापों से ग्राहकों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में सभी लाभुकों के बीच मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा संस्वीकृति पत्र, चेक, डीडी वितरित किया गया।
अंत में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, खगड़िया के निदेशक श्री सोना कुमार सिंह ने जिला में आरसेटी की भूमिका एवं कार्यों की जानकारी तथा आरसेटी के माध्यम से जिला में युवाओं तथा महिलाओं को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण प्रदान करने की भी जानकारी दी।कार्यक्रम में सभी बैंक के जिला समन्वक, जिलास्तरीय पदाधिकारी, जीविका के अधिकारी, बैंक मित्र, सीएफल उपस्थित थे।