पत्रकार नगर खगडिय़ा(अमित कुमार).DFS के निर्देशानुसार और एसएलबीसी के मार्गदर्शन में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत वित एंव कॉरपोरेट कार्य विभाग भारत सरकार के निर्दशानुसार दिनांक 06 से 12 जून को आइकोनिक सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है ।
इसी क्रम में आज दिनांक 08.06.2022 को ज़िला खगड़िया के खेल भवन , में कस्टमर आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
आज आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आईकॉनिक वीक सेलिब्रेशन खगड़िया जिला के खेल भवन में मनाया गया।।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आये माननीय विधायक बेलदौर श्री पन्नालाल सिंह पटेल, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती कृष्ण कुमार यादव, एडीएम श्री संजय मिश्रा जी ,डीडीसी श्री संतोष कुमार, एसडीएम खगड़िया श्री अमित अनुराग, एलडीएम खगड़िया श्री सोनू कुमार एवं आरबीआई के अधिकारी रोहित कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।।
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सोनू कुमार ने अपने स्वागत भाषण से सभी मुख्य अतिथि का अभिनन्दन किया एवं सभी लाभ्को हार्दिक सुभकामनाऐं दी जिसमें लगभग 700 लोग कैंप में उपस्थित हुए थे। लगभग 236 लाभार्थिों को sanction letter/ cheques कार्यक्रम के दौरान बांटा गयाI कैंप में सभी बैंको के द्वारा 76 करोड़ 87 लाख का sanction किया गयाI
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अग्रणी जिला प्रबन्धक महोदय ने कार्यक्रम से सभी का परिचय कराया तथा विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं एवं सामाजिक सुरक्षा हेतु संचालित योजनाओं के विषय में सभी को जागरूक किया। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना के बारे में सभी जिला वाशी को अवगत कराया,उन्होंने जैसा की PMEGP, KCC,PMJJY,PMSBY, जनधन खाता, APY के साथ जनसमर्थ पोर्टल जिसका सुभारम माननीय प्रधानमंत्री के दुवारा 6 जून को किया गया Iकार्यक्रम में उपस्थित सभी मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि ने बारी बारी से सभी को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा जिले के विकास हेतु बैंकों की भूमिका को सराहा और अधिक सेवा भाव से कार्य करने हेतु बैंकों को प्रेरित किया ।इसके उपरांत RBI से आये श्री रोहित कुमार चौधरी वितीय समावेशन के बारे में ग्राहोको को अवगत कराया Iवहीं सभी लाभोको को बीच में सुकृति पत्र, चेक ,डीडी वितरित किया गया Iअंत में आरसेटी निदेशक श्री सोना कुमार सिंह ने जिला में आरसेटी की भूमिका जानकारी तथा आरसेटी के माध्यम से जिला में युवाओं तथा महिलाओं को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है इसकी जानकारी दी साथ उन्होंने ध्यान्वाद zayapan किया Iकार्यक्रम में सभी बैंक के जिला समन्वक, जिला के जिलाअस्तरिय अधिकारी, जीविका के अधिकारी, बैंक मित्र, सी.फ.ल. के लोग उपस्थित थे ।इधर Jna के अनुसार खगड़िया ज़िले के उपविकास आयुक्त के द्वारा प्रखंड में चल रहे विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने इस दौरान आमजनों की सर्वे के क्रम में आने वाली समस्याओं को भी सुना और उसका समुचित निदान बताया।इस दौरान विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सह शिविर प्रभारी सुबीर कुमार भारती, अलौली के आंचल अधिकारी प्रदीप कुमार, कानूनगो निरंजन कुमार,सर्वे क्लर्क रजनीश कुमार और सभी अमीन उपास्थित थे।साथ ही हरिपुर पंचायत के मुखिया अनिल कुमार शर्मा, पंचायत के सरपंच रंजीत केशरी, ग्रमीण अरविंद सिंह, राहुल गांधी, मनोज शर्मा, दिलीप कुमार, बरुन गाँधी,सुधीर भगत, वीर प्रकाश, वकील ताँती, सोनू कुमार, पिंटू केसरी, अशोक कुमार, और अगल-बगल के पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे।
आजादी का अमृत महोत्सव :आईकॉनिक वीक सेलिब्रेशन खगड़िया जिला के खेल भवन में मना
Related articles