आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्र को मिला प्रतिष्ठित मिथिला वैभव सम्मान।

सुपौल/राघोपुर/करजाईन (नीरज कुमार): मैथिल पुनर्जागरण प्रकाश के तत्वावधान में आयोजित मिथिला वैभव सम्मान कार्यक्रम एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा के सभागार में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जल संसाधन एवं सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा के द्वारा त्रिलोकधाम गोसपुर निवासी मैथिल पंडित आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्र को अपने कर कमलों से मिथिला वैभव सम्मान से सम्मानित किया। ज्ञात हो कि यह सम्मान वैदिक सनातन संस्कृति और संस्कृत की अभिवृद्धि एवं रक्षा हेतु प्रदान किया गया। इस अवसर पर मैथिल पुनर्जागरण प्रकाश के संस्थापक पंडित अजयनाथ झा शास्त्री एवं प्रमुख अतिथि संजय कुमार झा एवं मैथिली के प्रख्यात शिक्षाविद बैद्यनाथ चौधरी बैजूजी एवं मंच संचालन कर रहे कवि मणिकांत जी के साथ-साथ हास्य कवि कलाकार के रूप में प्रख्यात जनकजी एवं हीरा कुमार झा तथा मधुबनी आरके कॉलेज के प्रिंसिपल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। हजारों की संख्या में यह सम्मान आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्र को प्रदान किया गया। वहीं मंत्री संजय झा ने कहा कि आचार्य धर्मेंद्रनाथ वैदिक सनातन संस्कृति एवं संस्कृत भाषा के लिए इसी तरह यह अपना योगदान सतत प्रदान करते रहें। इससे पूर्व भी सर्वश्रेष्ठ सम्मान अटल मिथिला सम्मान, भाषा गौरव सम्मान, विप्र गौरव सम्मान, सरयू मिश्र स्मृति सम्मान, संत गोस्वामी लक्ष्मीनाथ सम्मान, छठ महोत्सव सम्मान आदि से सुपौल जिला का भी सम्मान बढ़ाया है।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :