खगड़िया सदर : जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत नीति आयोग द्वारा अनुमोदित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं अद्यतन प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक जिलाधिकारी वेश्म में आयोजित की गई, जिसमें सभी संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आकांक्षी जिला से संबंधित सभी लंबित स्कीमों को जल्द तैयार कर नीति आयोग को प्रेषित किया जाए एवं अनुमोदित स्कीमों पर नीति आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार गुणवत्तापूर्ण तरीके से अविलंब कार्य प्रारंभ कराया जाए। योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक उपकरण व सामग्री को निविदा के जरिए क्रय किया जाए। इसके लिए आवश्यक है कि क्रय योग्य विभिन्न सामग्रियों एवं उपकरणों की विशेषता निर्धारित कर ली जाए एवं निविदा प्रकाशन के बाद उसपर ससमय आवश्यक कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में विशेष रूप से स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना एवं जीविका प्रक्षेत्र से संबंधित योजनाओं की गहन समीक्षा की तथा संबंधित कार्य प्रमंडल को शीघ्र निविदा की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
डीपीएम स्वास्थ्य को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रस्तावित हेल्थ सब सेंटरों के लिए स्थल चिन्हित करते हुए इसकी सूची अविलंब भवन निर्माण विभाग, खगड़िया को उपलब्ध कराएं, ताकि इनका मॉडल प्राक्कलन तैयार किया जा सके।
उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करने की योजना पर भी कार्य प्रारंभ करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, स्थानीय अभियंत्रण क्षेत्र संगठन, खगड़िया को देते हुए कहा कि इनके जीर्णोद्धार का कार्य कल दिनांक 06.07.22 से प्रारंभ किया जाए। कल प्रत्येक प्रखंड में कम से कम एक आंगनवाड़ी केंद्र को मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र में परिणत करने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाए।
जीविका प्रशिक्षण केन्द्र का माॅडल प्राक्कलन तैयार करने हेतु भवन निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। लोक स्वास्थ्य विभाग को चयनित योजनाओं का प्राक्कलन त्वरित गति से तैयार करते हुए विभागीय स्वीकृति प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खगड़िया को विकसित करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने की जरूरत है। योजनाओं के प्रगति के नियमित अनुश्रवण करते हुए गैप को समाप्त करने एवं समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण किया जाना आवश्यक है।
नीति आयोग से संबंधित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त श्री संतोष कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार गौंड, डीपीओ आईसीडीएस सुश्री सुनीता कुमारी, डीपीएम हेल्थ श्री पवन कुमार, कार्यपालक अभियंता, एलईएओ श्री आफताब आलम, डीपीएम जीविका श्री अजीत कुमार, सहायक अभियंता पीएचइडी श्री दीपक जैन, सहायक योजना पदाधिकारी सुश्री कुमारी अर्चना, भवन निर्माण विभाग के अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे।