आंगनवाड़ी केन्द्र में कुमारी खुशी का मंत्रोच्चारण से मनाया जन्मदिन

आंगनवाड़ी केन्द्र में कुमारी खुशी का मंत्रोच्चारण से मनाया जन्मदिन

जे पी शर्मा
जयपुर राजस्थान।आंगनवाड़ी केन्द्र मुरलीपुरा प्रथम में नागरिक समूह ने गायत्री परिवार के राम राय शर्मा व गणपत लाल, भगवान सहाय ग्रुप द्वारा कुमारी खुशी का पांचवा जन्मदिन हिन्दू संस्कृति से मंत्रो के साथ विधि विधान से पांच वर्ष के पांच दीप पूजन कर, सभी उपस्तिथि नागरिकों ने आशीर्वाद देते हुये पुष्प वर्षा की और खुशी को उपहार में स्टील ट्राई साईकल, स्कूल बैग, ड्रेस, वाटर बॉटल,गजरा, बच्ची का स्केच फोटो फ्रेम, एवं सभी बच्चों को टॉफी, पेस्ट्री, टोपी, नाश्ता पाउच, नागरिकों ने वितरित किये |
कार्यक्रम संयोजक नगेन्द्र वशिष्ठ ने बताया की सभी बेटियां हमारे राष्ट्र का सुनहरी भविष्य है, बेटियां भी बेटों से कही कम नहीं, ये नागरिक समूह भविष्य में इसी तरह बेटियों का जन्मदिन मनायगे साथ ही प्रत्येक बेटी के जन्मदिन दिन पर पीपल का वृक्षा रोपण, रख रखाव संकल्प के साथ करेंगे|कार्यक्रम में ओम सोनी भामाशाह, गोपाल शर्मा गौड़ विप्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष,डा. सुनील गुप्ता (दृस्टि आई हॉस्पिटल),डा. मुकुल शर्मा, लोकचंद हरिरामानी, पी. एन. भटनागर, कौशल पारीक, भरत कलावती खंडेलवाल, नरेन्द्र शर्मा, रामराय शर्मा, हरिशंकर गौड़, भूमिका कृपलानी,कोमल, मीना, धन्यवान्ति, कमलेश, ज्योति विजय लक्ष्मी, आशा गुर्जर, मेघा टांक,आंगनवाड़ी सुपरवाइजर शशि कला एवं केन्द्र कार्यकर्ता सीमा राठौड़ ने नागरिक समूह का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया |

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :