आंगनबाड़ी संख्या 3 में भारतीय संस्कृति से मनाया कृतिका का चौथा जन्मदिन बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ का दिया सन्देश

आंगनबाड़ी संख्या 3 में भारतीय संस्कृति से मनाया कृतिका का चौथा जन्मदिन
बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ का दिया सन्देश।

जे पी शर्मा

जयपुर। नागरिक समूह मुरलीपुरा की ओर से सोमवार सुबह मुरलीपुरा की आंगनबाड़ी संख्या-3 में कुमारी कृतिका का चौथा जन्मदिन भारतीय संस्कृति के अनुसार मनाकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। पांच दीपक प्रज्जवलित कर बच्ची ने पंच तत्वों का पूजन किया। उपस्थित लोगों ने पुष्प वर्षा कर बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना की। साइकिल, ड्रेस, बैग, पानी की बोतल, होला होप रिंग, बालिका का स्केच चित्र फ्रेम, मोती माला, दीप स्टेण्ड,सहित कई उपहार भेंट किए। बच्चों को टॉफी और पेस्टी वितरित की गई। कार्यक्रम संयोजक नगेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि बेटियां बेटों से कम नहीं है। उनके साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। समाज को यही संदेश देने के लिए मुरलीपुरा के प्रबुद्धवर्ग ने आंगनबाड़ी की बच्चियों का जन्मदिन मनाने की मुहीम शुरू की है।कर्यक्रम के प्रमुख सहयोगी डा.सुनील गुप्ता, डा. मुकुल शर्मा, ओम प्रकाश सोनी, हरिशंकर गौड़,लोकचंद हरिरामानी,सुनील पारीक, गोपाल शर्मा, भावानी सिंह राठौड़, बीना पारीक, खंडेलवाल,भूमिका कृपलानी,रामावतार सोनी,कोमल, मीना, धन्यवान्ति, कमलेश रहे |

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :