असली लोहियावादी हैं नीतीश, देश को चाहिए ऐसा ही नेता – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन

सच्चे बिहारी नेता की खोज करने में सक्रिय रहें युवा – डॉ अरविन्द वर्मा

खगड़िया(इन्दु प्रभा): डॉ राम मनोहर लोहिया के सच्चे और असली हकदार हैं बिहार के तपे तपाये नेता नीतीश कुमार। आज देश को ऐसे ही नेता चाहिए। देश की बागडोर नीतीश जैसे लोहियावादी के हाथों में होनी चाहिए। परिस्थिति और हालात नीतीश जी को वहां तक नहीं पहुंचने दे रही है। मगर जिस दिन देश की जनता अपनी आंखें खोलकर दिल से सहयोग करेगी तो वह दिन दूर नहीं रहेगा। उक्त बातें बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा। डॉ वर्मा ने कहा मुझे याद है वो दिन जब वर्षों पूर्व जिले के गोगरी में हमने बिहार लोहिया विचार मंच के तत्त्वावधान में लोहिया जयंती समारोह में शिरकत करने के लिए राष्ट्रीय स्तर के युवा नेता नीतीश कुमार को आमंत्रित किया था। उन्होंने मुझे पत्र द्वारा समारोह में शिरकत करने की स्वीकृति दी थी, जिसमें लिखा था मैं आपके कार्यक्रम में जरूर आऊंगा और मेरे साथ शिवानंद भाई भी रहेंगे। 23 मार्च को लोहिया जयंती समारोह था। होली के समय रहने के कारण महेशखुंट से गोगरी के लिए उन्हें तांगा (टमटम) नहीं मिला और नीतीश कुमार पांव पैदल ही महेशखंट से गोगरी पंहुचे और लोहिया जयंती समारोह में शामिल हुए थे। डॉ वर्मा ने कहा नीतीश कुमार वचन के पक्के हैं, इसी का उदाहरण मैंने दिया। आगे डॉ वर्मा ने कहा मैं आज तक किसी भी राजनीतिक पार्टी का कोई सदस्य नहीं हूं। मैंतो गैर राजनीतिक समाजिक कार्यकर्ता हूं। बीते हुए पल की याद आप तमाम पाठकों तक पहुंचा रहा हूं। जो सही है, उसे तो बयां कर ही सकता हूं ताकि आमजनों तक मेरी आवाज़ पहुंच सके। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के डॉ अरविन्द वर्मा ने बिहार के युवा वर्गों से अपील करते हुए कहा कि नशा मुक्त बिहार बनाने एवं सही और सच्चे बिहारी नेता की खोज करने में सक्रिय जरुर रहें।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :