- अलौली, खगडिया।(अमित कुमार)।आज दिनांक 4/5/22 दिन बुधवार को अलौली शिविर 02 अन्तर्गत जन जागरूकता हेतु एक ग्राम सभा का आयोजन माननीय सरपंच श्री रंजीत कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे शिविर कार्यालय के कई कर्मी सहित विषेश सुर्वेक्षन कानूनगो श्री निरंजन कुमार उपस्थित थे। सर्वेक्षण से संबंधित कई जानकारी लोगो के बीच बताया गया। राजस्व ग्राम हरिपुर में किश्तवार एवं खानापूरी कार्य से पूर्व की सभी जानकारी ग्रामीणों को बताया गया एवं रैयतों के द्वारा भी कई बिंदु पर सवाल किया गया। एवं उन्हें संतोष जनक जवाब दिया गया।
अलौली में जन जागरूकता शिविर
Related articles