खगड़िया /अलौली/(अमित कुमार): प्रखंड के अंतर्गत सिमराहा पंचायत में ग्राम सभा लगाकर अंकेक्षण सर्वेक्षण किया गया। इस ग्राम सभा का अध्यक्षता रतीलाल सिंह के निगरानी और जिला से आए जांच टीम के निगरानी में ग्रामसभा किया गया। वही ग्राम सभा के अध्यक्ष का कहना हुआ जांच टीम के द्वारा सिमरा पंचायत में सरकार से मिलने वाली हर एक योजनाओं का जांच सिर्फ कागजी प्रक्रिया के रूप में हुआ। और असंतोषजनक जांच किया गया। वहीं जांच टीम का कहना हुआ सिमराहा पंचायत में सरकार से मिलने वाली हर एक योजनाओं में त्रुटि पाई गई।
अलौली प्रखंड के अंतर्गत सिमराहा पंचायत में ग्रामसभा लगाकर किया गया डिजिटल ऑडिट
Related articles