अलग-अलग सड़क हादसे में कहलगांव निवासी सहित आठ जख्मी

अमरपुर (बांका): अलग-अलग सड़क हादसे में कहलगांव निवासी सहित आठ लोग जख्मी हो गए। इंग्लिशमोड़-पुनसिया मुख्य मार्ग में मादाचक गांव के समीप बाइक पलटने से रजौन के मिर्जापुर निवासी गोल्डन कुमार जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। जख्मी बाइक चालक अपना ससुराल खैरा जा रहा था। इसी क्रम में मादाचक गांव के समीप बाइक असंतुलित होकर पलट गया।

अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग में बादशाहगंज चौक के समीप बाइक की चपेट में आने से पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी कहलगांव के लालपुर गांव निवासी उषा देवी, कंचन देवी व मयंक कुमार एवं झारखंड साहेबगंज के बारापचघर गांव निवासी बिदू देवी तथा बादशाहगंज गांव निवासी कुमकुम कुमार का उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया। सभी जख्मी बादशाहगंज गांव के धर्मेंद्र ठाकुर के यहां बच्चे का मुंडन संस्कार कराने आये थे। सभी सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान अमरपुर से पवई की ओर तेजगति से जा रहे बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े लोगों को ठोकर मार दिया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। बाइक चालक शाहकुंड के रसुल्ला गांव का मु. दिलशाद बताया जा रहा है। इस मार्ग पर बंगाली टोला के गायत्री शक्तिपीठ के समीप बाइक की ठोकर से एक युवक सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी बनहरा निवासी अनिल साह एवं गरीबपुर गांव की गुलशावा का उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया। बाइक चालक गरीबपुर गांव निवासी मु. जाकिर अपनी बहन गुलवासा को लेकर कटोरिया गांव अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था। इसी क्रम में उक्त घटना घटी।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :