मधेपुरा (मोहम्मद अनसार आलम): चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान एवं बाबा विशु राउत मार्ग पर शुक्रवार को अलग अलग सड़क दुर्घटना मे एक महिला की मौत हो गयी जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि सहरसा जिला के बसनही थाना अंतर्गत महुआ बाजार निवासी छोटेलाल साह की पत्नी सज्जो देवी अपने दमाद पूर्णिया जिला के डोभा बिहारी सिंह टोला निवासी मोती साह के 25 वर्षीय पुत्र प्रेम सागर कुमार के साथ नई स्प्लेंडर प्लस बाइक से शुक्रवार को बाबा विश्वनाथ मंदिर में दूध चढ़ाने के लिए जा रही थी। इसी दौरान खोपरिया टोला एवं बाबा विशु राउत मंदिर के बीच पुलिया के समीप एक अज्ञात बाइक चालक के द्वारा धक्का लग गया हालांकि बताया जा रहा हैं। कि धक्का लगने के बाद बाइक चालक भागने में सफल रहे हैं। धक्का लगते ही बाइक सवार लोग व महिला जमीन पर गिर गई। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई तथा आसपास के लोगों द्वारा घायल दमाद प्रेम सागर कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया जहां उनका उपचार कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही अवर निरीक्षक विनय शंकर प्रसाद ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया ।वहीं दूसरी ओर बाबा विशु राउत मंदिर के समीप ही बाबा विश्वनाथ मंदिर में दूध चढ़ाने आया पूर्णिया जिला के भवानीपुर थाना अंतर्गत खरकट्टा निवासी ब्रह्मदेव मंडल को अज्ञात पिकअप चालक ने धक्का मारते हुए भाग निकला। घटना में ब्रह्मदेव मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग व उसके भतीजे के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने ब्रह्मदेव मंडल को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया ।
अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत दो घायल एक को किया रेफर
Related articles