अर्चना कुमारी नगरपरिषद चुनाव में नगरसभापति पद के लिए 16 को करेगीं नामाकन
JNA.आर आर वर्मा
पत्रकार नगर, खगड़िया। कोशी साइंस क्लासेज के मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योतिष कुमार की पत्नी अर्चना कुमारी होंगी नगर परिषद क्षेत्र से नगर सभापति की उमीदवार JNA के अनुसार शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह बताया नगर सभापति पद के लिए महिला की बैठक मैं चयन होने पर मतदाताओं में काफी खुशी दिख रही है। इधर अर्चना कुमारी ने बताया मतदाताओं के अनुरोध पर नगर सभापति पद के लिए 16 सितंबरको अर्चना कुमारी के द्वारा अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करेंगे वही कोशी साइंस क्लासेज के मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योतिष कुमार ने कहा नामांकन दाखिल करने के लिए सभी तैयारी पूरी की जा रही है।जानकारी के अनुसार अर्चना कुमारी का प्रेस वार्ता 13/09/2022 को 11 बजे होगा।