अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर
_____________________
पुष्पा भाटी
श्रीगंगानगर, 28 नवंबर। श्रीगंगानगर अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, सिक्ख, जैन, ईसाई, बौद्ध, पारसी) के के छात्रों (बालकों) हेतु ’’अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना’’ संचालित की जा रही है। इसके अन्तर्गत राज्य सरकार के द्वारा वे छात्र जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर अध्ययन करते हैं, उन छात्रों हेतु आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में ’’अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना’’ के अन्तर्गत राशि 2000 रूपये प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माह हेतु) दी जावेगी। इच्छुक अभ्यर्थि 15 दिसम्बर 2022 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुखमन सिंह जौहल ने बताया इस वर्ष सत्र 2022-23 में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदायों के 500 छात्रों को लाभान्वित किया जायेगा। इस योजनान्तर्गत इच्छुक छात्रों (केवल बालक) द्वारा ई-मित्र/एस.एस.ओ.आईडी के माध्यम से उक्त पोर्टल पर जनाधार के माध्यम से sso.rajasthan.gov.in / http:sje.rajasthan.gov.in सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों के विस्तृत विवरण सहित उक्त जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते है।
श्री जौहल ने बताया कि छात्रा वर्तमान में जिस राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत है, उस महाविद्यालय के द्वारा ऑनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों की गहन जाँच कर आवेदन पत्रा स्वीकृतकर्ता अधिकारी (विभागीय जिलाधिकारी) को भिजवाया जायेगा, स्वीकृतकर्ता अधिकारियों द्वारा शिक्षण संस्थाओं से प्राप्त परिपूर्ण आवेदन पत्रों को ऑनलाईन स्वीकृत कर निर्धारित राशि का भुगतान छात्रा के खाते में डीबीटी के माध्यम से अभयर्थि को मासिक/प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा।
-।