34 C
Khagaria
Sunday, September 8, 2024
बड़ी खबरें :

अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर _____________________ पुष्पा भाटी श्रीगंगानगर, 28 नवंबर। श्रीगंगानगर अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, सिक्ख, जैन, ईसाई, बौद्ध, पारसी) के के छात्रों (बालकों) हेतु ’’अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना’’ संचालित की जा रही है। इसके अन्तर्गत राज्य सरकार के द्वारा वे छात्र जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर अध्ययन करते हैं, उन छात्रों हेतु आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में ’’अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना’’ के अन्तर्गत राशि 2000 रूपये प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माह हेतु) दी जावेगी। इच्छुक अभ्यर्थि 15 दिसम्बर 2022 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुखमन सिंह जौहल ने बताया इस वर्ष सत्र 2022-23 में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदायों के 500 छात्रों को लाभान्वित किया जायेगा। इस योजनान्तर्गत इच्छुक छात्रों (केवल बालक) द्वारा ई-मित्र/एस.एस.ओ.आईडी के माध्यम से उक्त पोर्टल पर जनाधार के माध्यम से sso.rajasthan.gov.in / http:sje.rajasthan.gov.in सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों के विस्तृत विवरण सहित उक्त जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। श्री जौहल ने बताया कि छात्रा वर्तमान में जिस राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत है, उस महाविद्यालय के द्वारा ऑनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों की गहन जाँच कर आवेदन पत्रा स्वीकृतकर्ता अधिकारी (विभागीय जिलाधिकारी) को भिजवाया जायेगा, स्वीकृतकर्ता अधिकारियों द्वारा शिक्षण संस्थाओं से प्राप्त परिपूर्ण आवेदन पत्रों को ऑनलाईन स्वीकृत कर निर्धारित राशि का भुगतान छात्रा के खाते में डीबीटी के माध्यम से अभयर्थि को मासिक/प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा। -।

अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर
_____________________
पुष्पा भाटी

श्रीगंगानगर, 28 नवंबर। श्रीगंगानगर अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, सिक्ख, जैन, ईसाई, बौद्ध, पारसी) के के छात्रों (बालकों) हेतु ’’अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना’’ संचालित की जा रही है। इसके अन्तर्गत राज्य सरकार के द्वारा वे छात्र जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर अध्ययन करते हैं, उन छात्रों हेतु आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में ’’अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना’’ के अन्तर्गत राशि 2000 रूपये प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माह हेतु) दी जावेगी। इच्छुक अभ्यर्थि 15 दिसम्बर 2022 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुखमन सिंह जौहल ने बताया इस वर्ष सत्र 2022-23 में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदायों के 500 छात्रों को लाभान्वित किया जायेगा। इस योजनान्तर्गत इच्छुक छात्रों (केवल बालक) द्वारा ई-मित्र/एस.एस.ओ.आईडी के माध्यम से उक्त पोर्टल पर जनाधार के माध्यम से sso.rajasthan.gov.in / http:sje.rajasthan.gov.in सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों के विस्तृत विवरण सहित उक्त जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते है।
श्री जौहल ने बताया कि छात्रा वर्तमान में जिस राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत है, उस महाविद्यालय के द्वारा ऑनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों की गहन जाँच कर आवेदन पत्रा स्वीकृतकर्ता अधिकारी (विभागीय जिलाधिकारी) को भिजवाया जायेगा, स्वीकृतकर्ता अधिकारियों द्वारा शिक्षण संस्थाओं से प्राप्त परिपूर्ण आवेदन पत्रों को ऑनलाईन स्वीकृत कर निर्धारित राशि का भुगतान छात्रा के खाते में डीबीटी के माध्यम से अभयर्थि को मासिक/प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा।
-।

यह भी पढ़ें :  मैन ऑफ़ टाइम - अंतर्राष्ट्रीय सदभावना मंच द्वारा  विश्व़ गुरु भारत महोत्सव : जागो हिन्दुस्तान.. सेमिनार-कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह

Previous article
Next article
Pushpa Bhati journalist & Blogger Rajasthan in Rajasthan # 680 खुद का ख्याल कीजिए, कहीं चपेट में न आ जाए हम, बहूत जहरीली हो चुकी है जमाने की हवा।। ===================== Pushpa Bhati journalist &Blogger आखिर क्या बिगाड़ा होगा उस छोटे से बच्चे ने किसी का , क्या वजह रही होगी ? खामोशीयाॅ क्यों ? ,उस सच्चे ईश्वर रूपी बच्चे के हत्यारे को भूलकर ,बेबुनियाद हरकतो का जाल फैलाना क्या यही नेताओ ने तुषार को न्याय दिलाने की सीढी ढूंढी होगी? या फिर राजनिति के भाव में, सच्चाई का पर्दाफाश करवाने का सरल तरीका जहन में उतार कर, खैर पत्रकारो के घेरे में डूबा रहा शहर का चप्पा-चप्पा । स्थानीय पत्रकार का स्पष्ट शब्दो में यह कहना है कि राजनिति के रंग ने इतना बवाल पैदा कर दिया की तब पुलिस-प्रशासन भी अपराधीयो पर कम व राजनिति करने वालो की ओर आत्यधिक खिंचाव पैदा हो चुका था । *क्या बच्चे की दर्द भरी मौत की चीख़-पुकार पुलिस प्रशासन के दिल को आघात पहुंचा पाऐगी*? *या फिर राजनिति की आग में भस्म होकर स्वाह हो जाऐगी*। बेदाग बेवजह लोगो को शिकार नही बनाया करते है । सावधान रहे, राजनिति से वाकई लड़ाई लड़े मृतक को न्याय दिलाने को लेकर , बेवजह किसी पर ऊंगुलिया नही उठाया करते है ।। दिन दिहाड़े मासूम की मासूमियत की बलि चढाने वालो को हवाओ में नहीं , हवालात में बंद होना चाहिए।। Pushpa Bhati journalist Blogger ncchwo national media parbhari — 7690007876
सम्बन्धित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें

spot_img

आपके विचार

Manohar on *स्वर्गीय पासवान की स्मृति और आदर्श सदैव प्रेरणादायक:शास्त्री* खगड़िया, 26 अक्तूबर 2022 सदर प्रखण्ड के रानीसकरपुरा निवासी पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी व जदयू नेता समाजसेवी स्मृतिशेष दिवंगत राजेश पासवान के याद में रानीसकरपुरा पंचायत के वार्ड नं 01 स्थित सुशिला सदन के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंसस प्रतिनिधि रवि कुमार पासवान ने की।जबकि मंच संचालन डॉ0 मनोज कुमार गुप्ता ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों तथा शुभचिंतकों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पासवान की मधुर स्मृति, स्नेह,आदर्श, मार्गदर्शन एवं उनके आशीर्वाद हमसबों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे।उन्होंने कहा कि जब कभी भी बरैय और रानीसकरपुरा पंचायत के राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में बेहतर भूमिका निभाने वालों की चर्चा होगी तो उसमें स्वर्गीय पासवान का नाम श्रद्धापूर्वक लिया जाएगा। इस अवसर पर रामपुकार पासवान, रामविलाश पासवान, रामदेव पासवान, चन्दर पासवान, अरूण पासवान, जदयू नेत्री ईशा देवी, रीना देवी, बिभा कुमारी,राजीव पासवान, अमित पासवान, सरोज पासवान, विजय पासवान, जितेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, हरिवंश कुमार, अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्या सुशीला देवी,अनोज कृष्ण,चिराग व बिक्रम कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे