नेटवर्क डेस्क/पटना(आर आर वर्मा)।
आइएएस अधिकारियों का प्रमोशन करते हुए नई जिम्मेवारी व अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.वहीं कई विभागों के प्रधान सचिव कई जिलों के नगर आयुक्त बदले गए गए हैं. वहीं दरभंगा, भागलपुर समेत कई जिलों के नगर आयुक्त बदले गए हैं जबकि मिहिर कुमार सिंह को पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है,बी राजेंद्र को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रधान सचिव, आरिफ अहसन को पूर्णिया का नगर आयुक्त, कुमार गौरव को दरभंगा का नगर आयुक्त बनाया गया है.वहीं
बी राजेंदर को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. साथ ही उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग का जन शिकायत सह बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उनके पद संभालने के साथ ही 1990 बैच के आइएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद इन पदों के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जायेंगे. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव नर्मदेश्वर लाल को गन्ना उद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है. जबकि कृषि विभाग के सचिव एन सरवन कुमार के पास मौजूद इस विभाग के प्रभार से वे मुक्त हो जायेंगे तथा उन्हें पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है.वहीं
दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार को तिरहुत प्रमंडल (मुजफ्फरपुर) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव गोरखनाथ को पूर्णिया प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. उन्हें कोसी प्रमंडल (सहरसा) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. चार डीडीसी को अलग-अलग स्थानों पर नगर आयुक्त का प्रभार सौंपा गया है. वहीं जमुई डीडीसी को पूर्णिया का नगर आयुक्त, कैमूर डीडीसी कुमार गौरव को दरभंगा का नगर आयुक्त, बक्सर डीडीसी योगेश कुमार सागर को भागलपुर नगर आयुक्त और खगड़िया की अभिलाषा शर्मा को गया का नगर आयुक्त बनाया गया है.
Jna के अनुसार
सुबे में कई आइएएस का तबादला और अतिरिक्त प्रभार
पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह
सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव बने बी राजेंद्र
मनीष कुमार को मुजफ्फरपुर प्रमंडल आयुक्त का प्रभार
गोरखनाथ को कोशी- पूर्णिया प्रमंडल आयुक्त का प्रभार
पूर्णिया के नगर आयुक्त बने आरिफ अहसन
दरभंगा के नगर आयुक्त बने कुमार गौरव
भागलपुर नगर आयुक्त बने योगेश कुमार
अभिलाषा शर्मा बनीं गया की नगर आयुक्त
बिहार राजस्व पर्षद के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा को अगले आदेश तक मुख्य जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग बिहार, के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.जबकि
श्रम संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव वंदना किनी को अगले आदेश तक मुख्य परामर्शी बिहार राज्य योजना पर्षद के पद पर पदस्थापित किया गया है.वही
तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर के आयुक्त मिहिर कुमार सिंह को अगले आदेश तक प्रधान सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार के पद पर पदस्थापित किया गया है
इसके साथ ही अरविंद कुमार चौधरी पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो गए हैं.वहीं
अरविंद कुमार चौधरी, प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास विभाग को अगले आदेश तक प्रधान सचिव, श्रम संसाधन विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है.तबादला को लेकर सचिवालय के पदाधिकारी व कर्मियों के बीच चर्चाओं मा बजार गये दिये।