22.2 C
Khagaria
Wednesday, November 29, 2023
बड़ी खबरें :

अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का किया गया शिलान्यास*

*अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का किया गया शिलान्यास*

*बीडीओ ने कही पंचायत के हर घर से उठेगा कचरा*

जगदूत न्यूज चौसा मधेपुरा से मोहम्मद अनसार आलम की रिपोर्ट

चौसा,मधेपुरा। प्रखंड मुख्यालय के पश्चिमी में हर घर से उठेगी कचरा पंचायत में कचरा प्रबंधन कार्य को लेकर किया गया शिलान्यास और होगा पंचायत स्वच्छ जिससे अब गली मौहल्ले के सफाई के लिए सरकार की अच्छी पहल वही

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन को लेकर वित्तीय वर्ष 2021-22 में चयनित चौसा प्रखंड के दो पंचायत में से चौसा पश्चिमी पंचायत के सहौरा टोला वार्ड नंबर 10 में सोमवार को अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का शिलान्यास किया गया.शिलान्यास करते हुए बीडीओ रीना कुमारी ने कहा कि पंचायत में प्रसंस्करण इकाई के बन जाने से पंचायत के सभी वार्डों से एकत्रित जैविक एवं अजैविक कचरा को अलग-अलग कर जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा.बीडीओ ने कहा कि अजैविक कचरा जैसे प्लास्टिक को रीसाइकल किया जाएगा. इससे प्राप्त राजस्व से पंचायत में स्वच्छता संबंधी कार्यों पर राशि खर्च की जाएगी.उन्होंने कहा कि प्रसंस्करण इकाई निर्माण का15 वित्त आयोग से निर्माण कराया जाना है.जिसमें की 5 लाख की लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा एक स्टोर रूम, कार्यालय,शौचालय एवं चापाकल का प्रावधान किया गया है. मौके उप प्रमुख प्रतिनिधि जर्नल सिंह, प्रखंड समन्वयक इम्तियाज आलम, मुखिया पुनम देवी ,मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, जेई दीपक कुमार,उप मुखिया रूपेश कुमार पासवान, वार्ड सदस्य मो फखरूद्दीन,मो याकुब, राजेश रिषिदेव, संजय राय,मो कलाम,महेश्वर शर्मा,निर्मल रिषिदेव,अमीत कुमार ठाकुर, बिपिन भगत, संतोष पासवान, भुपेंद्र पासवान,स्वच्छता प्रवेक्षक, संजय कुमार,मो सद्दाम हुसैन, यासीर हमीद,स्वच्छताग्राही रामजीवन कुमार,राहुल कुमार यादव,रतन कुमार, स्वच्छता कर्मी निरंजन पासवान,पिन्टु पासवान,कृष्णा पासवान, अजित साह,दासो शर्मा, अजित कुमार, आदि मौजूद थे।

सम्बन्धित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें

spot_img

आपके विचार

Manohar on *स्वर्गीय पासवान की स्मृति और आदर्श सदैव प्रेरणादायक:शास्त्री* खगड़िया, 26 अक्तूबर 2022 सदर प्रखण्ड के रानीसकरपुरा निवासी पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी व जदयू नेता समाजसेवी स्मृतिशेष दिवंगत राजेश पासवान के याद में रानीसकरपुरा पंचायत के वार्ड नं 01 स्थित सुशिला सदन के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंसस प्रतिनिधि रवि कुमार पासवान ने की।जबकि मंच संचालन डॉ0 मनोज कुमार गुप्ता ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों तथा शुभचिंतकों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पासवान की मधुर स्मृति, स्नेह,आदर्श, मार्गदर्शन एवं उनके आशीर्वाद हमसबों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे।उन्होंने कहा कि जब कभी भी बरैय और रानीसकरपुरा पंचायत के राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में बेहतर भूमिका निभाने वालों की चर्चा होगी तो उसमें स्वर्गीय पासवान का नाम श्रद्धापूर्वक लिया जाएगा। इस अवसर पर रामपुकार पासवान, रामविलाश पासवान, रामदेव पासवान, चन्दर पासवान, अरूण पासवान, जदयू नेत्री ईशा देवी, रीना देवी, बिभा कुमारी,राजीव पासवान, अमित पासवान, सरोज पासवान, विजय पासवान, जितेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, हरिवंश कुमार, अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्या सुशीला देवी,अनोज कृष्ण,चिराग व बिक्रम कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे