*अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का किया गया शिलान्यास*
*बीडीओ ने कही पंचायत के हर घर से उठेगा कचरा*
जगदूत न्यूज चौसा मधेपुरा से मोहम्मद अनसार आलम की रिपोर्ट
चौसा,मधेपुरा। प्रखंड मुख्यालय के पश्चिमी में हर घर से उठेगी कचरा पंचायत में कचरा प्रबंधन कार्य को लेकर किया गया शिलान्यास और होगा पंचायत स्वच्छ जिससे अब गली मौहल्ले के सफाई के लिए सरकार की अच्छी पहल वही
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन को लेकर वित्तीय वर्ष 2021-22 में चयनित चौसा प्रखंड के दो पंचायत में से चौसा पश्चिमी पंचायत के सहौरा टोला वार्ड नंबर 10 में सोमवार को अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का शिलान्यास किया गया.शिलान्यास करते हुए बीडीओ रीना कुमारी ने कहा कि पंचायत में प्रसंस्करण इकाई के बन जाने से पंचायत के सभी वार्डों से एकत्रित जैविक एवं अजैविक कचरा को अलग-अलग कर जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा.बीडीओ ने कहा कि अजैविक कचरा जैसे प्लास्टिक को रीसाइकल किया जाएगा. इससे प्राप्त राजस्व से पंचायत में स्वच्छता संबंधी कार्यों पर राशि खर्च की जाएगी.उन्होंने कहा कि प्रसंस्करण इकाई निर्माण का15 वित्त आयोग से निर्माण कराया जाना है.जिसमें की 5 लाख की लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा एक स्टोर रूम, कार्यालय,शौचालय एवं चापाकल का प्रावधान किया गया है. मौके उप प्रमुख प्रतिनिधि जर्नल सिंह, प्रखंड समन्वयक इम्तियाज आलम, मुखिया पुनम देवी ,मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, जेई दीपक कुमार,उप मुखिया रूपेश कुमार पासवान, वार्ड सदस्य मो फखरूद्दीन,मो याकुब, राजेश रिषिदेव, संजय राय,मो कलाम,महेश्वर शर्मा,निर्मल रिषिदेव,अमीत कुमार ठाकुर, बिपिन भगत, संतोष पासवान, भुपेंद्र पासवान,स्वच्छता प्रवेक्षक, संजय कुमार,मो सद्दाम हुसैन, यासीर हमीद,स्वच्छताग्राही रामजीवन कुमार,राहुल कुमार यादव,रतन कुमार, स्वच्छता कर्मी निरंजन पासवान,पिन्टु पासवान,कृष्णा पासवान, अजित साह,दासो शर्मा, अजित कुमार, आदि मौजूद थे।