*अपराधियों ने रात्रि में चमराही निवासी को गोली मारकर किया घायल, हॉस्पिटल जाने के क्रम में रास्ते में तोड़ा दम l*
JNA.मनोहर कुशवाहा
बेगुसराय/बखरी । एक युवक को देर रात्रि में अपराधियों खगड़िया–बखरी सीमा के पास इंडियन पब्लिक स्कूल के समीप ने गोली मार कर किया घायल,इलाज में ले जाने के क्रम में हुई मौत।
मृतक का पहचान बखरी थाना के परिहारा ओपी क्षेत्र अंर्तगत चमराही गांव निवासी पूर्व दलपत्ति ब्रह्मदेव महतों के पौत्र एवं अजय महतों के पुत्र उदय महतों के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गंगा डेयरी की गाड़ी में प्रतिदिन की तरह दूध पहुंचाने जाने क्रम में रात्रि लगभग 9.00 बजे के करीब खगड़िया बखरी पीडब्लूडी रोड के मध्य बेला सिमरी- सांखू गांव के बीच अवस्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के निकट पीछे से अचानक अपराधियों ने दो गोली मार दिया।
गोली लगने के बाद घायल उदय हिम्मत करके बाइक खड़ी कर दूध गाड़ी के ड्राइवर को फोन से बताया कि हमको गोली मार दिया।
ड्राइवर द्वारा सूचना देने के उपरांत तुरत आनन-फानन में परिजनों बेगुसराय इलाज के लिए ले जाया गया,प्राप्त सूचना के अनुसार बेगुसराय से पटना के लिये चिकित्सक द्वारा रेफर करने के बाद पटना जाने के क्रम में रास्ते मे ही घायल उदय ने दम तोड़ दिया।मर्डर का कारण अभी तक पता नही चल पाया है।डेड बॉडी अभी मृतक के घर चमराही लाया गया है। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर छानबीन कर रहें हैं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
मृतक उदय महतों राटन पंचायत के उपमुखिया अजित कुमार का भांजा था।इस अप्रत्याशित घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर व्याप्त हो गयी है।
अपराधियों ने रात्रि में चमराही निवासी को गोली मारकर किया घायल, हॉस्पिटल जाने के क्रम में रास्ते में तोड़ा दम,मचा कोहएम
Related articles