नए डाक अधीक्षक दिनेश्वर साह ने डाककर्मियों के साथ की पहली बैठक
पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन ने नए डाक अधीक्षक दिनेश्वर साह का किया स्वागत
खगड़िया(S.K.Verma): विभागीय प्रोडक्ट को आम जनता के बीच लोकप्रिय करने, इससे मिलने वाले लाभ से अवगत कराने, विभागीय राजस्व में बढ़ौतरी करने, अपने कार्य शैली में सुधार लाने, डाक उपभोक्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार करने सहित कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर बेगुसराय डाक प्रमंडल के नए डाक अधीक्षक दिनेश्वर साह ने ज़िला स्तरीय डाक कर्मियों की एक विशेष बैठक में डाककर्मियोंं को नसीहत दिया। डाक अधीक्षक ने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा काम से जी चुराने वाले डाक कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा और अच्छा कार्य करने वाले डाक कर्मियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा। पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने नए डाक अधीक्षक दिनेश्वर साह का ज़िला वासियों की तरफ से पुष्प गुच्छ देकर स्वागत और सम्मानित किया। इसी क्रम में डॉ वर्मा ने डाक उपभोक्ताओं के हितार्थ कई सुझाव भी डाक अधीक्षक को दिए। डाक अधीक्षक दिनेश्वर साह ने डाक कर्मियों से कहा ग्रामीणों के लिए हितकारी ग्रामीण डाक जीवन बीमा एवं विभागीय सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाने के लिए ग्राम स्तर पर अपने अपने गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरुक करें। उक्त अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक अरुण कुमार मंडल, डाक निरीक्षक पश्चिमी अमित कुमार तथा आई पी पी बी बैंक के ब्रांच मैनेजर लाल सिंह त्यागी ने भी डाक कर्मियों को विभागीय योजनाओं को सफल करने का टिप्स दिया। ज़िले के सभी शाखा डाक पाल जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं अपने अपने शाखा की रिपोर्ट डाक अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए। डाक कर्मियों के कार्य कलापों की गहनता पूर्वक समीक्षा की गई। कार्यक्रम में भाग लेने वाले ग्रामीण शाखा डाकपालों में प्रमुख हैं रिंकू कुमारी, संजय कुमार, उदय सिंह, ओवरसियर बिपिन कुमार तथा रविन्द्र कुमार आदि।