*उच्च शिक्षा के बिना पासवान जाति का उत्थान असंभव:राकेश पासवान शास्त्री*
*अपने अधिकारों के लिए पासवान एकता की मजबूती जरूरी:डॉ.वीरेन्द्र भास्कर*
नावकोठी,बेगूसराय।(मनोहर कुशवाहा)
11 सितम्बर 2022
रमौली चौक स्थित अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद् का एक दिवसीय सम्मेलन परिषद् के नावकोठी प्रखण्ड अध्यक्ष सह जिला कमजोर वर्ग सामाजिक न्याय समिति के उपाध्यक्ष आनंदी पासवान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । जबकि मंच संचालन परिषद् के प्रदेश युवा अध्यक्ष डॉ वीरेन्द्र कुमार भास्कर किया।समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद् के बिहार प्रदेश महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री एवं विशिष्ट अतिथि संजय कुमार अधिवक्ता थे,जिन्हें स्थानीय परिषद् के कार्यकर्ताओं के द्वारा माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया।आगत अतिथियों के द्वारा महाबली बाबा चौहरमल के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किये जाने के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि परिषद् के प्रांतीय महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि हमारे स्वजातीय में बड़े बड़े विद्वान, महाबली, राजा-महाराजा से लेकर विश्व विख्यात राज नेता तक हुए हैं।बावजूद हमरा समाज शैक्षणिक,सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक के क्षेत्र में काफी पिछड़े हुए हैं।कहने को जो हमारे समाज में सम्पन्न लोग हैं तो उन्हें समाज की नाजूक स्थिति की ओर ध्यान कतई नहीं जाता है।जबकि हमारा समाज शिक्षा के क्षेत्र में आज अन्य समुदाय से काफी पीछे हैं;जो शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से उत्थान उच्च शिक्षा के बगैर असंभव है।इसलिए कष्ट सहकर भी उच्च शिक्षा अपने अपने बेटा बेटी को दिलायें और परिषद् को आर्थिक तौर पर मजबूत करें।ताकि परिषद् की ओर से गरीब कन्याओं का विवाह, स्वास्थ्य सेवा, एम्बुलेंस क्रेय इत्यादि आवश्यक कार्य किया जा सकता है।
डॉ वीरेन्द्र कुमार भास्कर ने पासवान एकता की मजबूती और इनके विकास के लिए विभिन्न विन्दुओं पर बल दिया।खगड़िया के संजय पासवान अधिवक्ता ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के नियमों को विस्तृत रूप से बताया।
वहीं अपने अध्यक्षीय संबोधन में आनंदी पासवान ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए पासवान एकता व उत्थान के लिए जोर दिया।
इस अवसर पर रोहतास जिला के वीरेन्द्र सागर, शिक्षक विजय कुमार पासवान, पूर्व पंचायत सचिव जगदीश पासवान,पूर्व सरपंच विजय पासवान, गणेश पासवान, राजगीर पासवान, लक्ष्मी पासवान, शशि कपूर पासवान,सुवोध पासवान, रामाश्रय पासवान, रमेश पासवान डीलर,अनमोल कुमार, बालकिशुन पासवान आदि सैकडों की संख्या में पासवान परिवार उपस्थित थे।