श्री गंगानगर जिला के घड़साना के रहने वाले अनुराग सारस्वत का चयन वन सेवा में ऑफिसर (फर्स्ट ग्रेड ) मेरिट रैंक राजस्थान 20 स्थान प्राप्त कर फर्स्ट ऑफिसर पद पर चयन हुआ है. जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है.
श्रीगंगानगर(पुष्पा भाटी): अनुराग सारस्वत घड़साना निवासी का चयन राजस्थान वन सेवा में रेंजर फर्स्ट ग्रेड के अधिकारी पद पर हुआ है. इससे जहां क्षेत्र में खुशी की लहर है, वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. उनके चयन पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं बुद्धिजीवियों ने खुशी व्यक्त की
बता दें कि अनुराग सारस्वत वन रक्षक महीपाल सिंह व आज्ञा पाल का भतीजा है जो कि वर्तमान श्रीगंगानगर जिले मे वन विभाग में वन रक्षक पद पर तैनात है,
वनरक्षक महीपाल सिंह ने बताया कि बचपन से ही अनुराग सारस्वत पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार
था श्री राम विधालय से दसवी बोर्ड में परीक्षा मे मेरिट में रहा था . छोटे शहर में रहने के बावजूद उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और दिन-रात मेहनत कर राजस्थान वन विभाग मे रेंजर ऑफिसर ग्रेड मेरिट सूची मे 20 वां रैंक प्राप्त कर ऐसे में अनुराग वास्तव का वन सेवा रेंजर में फर्स्ट ग्रेड के पद पर चयन होने पर क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है और हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है.
: