खगड़िया सदर : आज दिनांक 30.03.22 को अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया श्री अमित अनुराग की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था एवं भूमि विवाद संबंधी विषयों पर सभी अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश देते हुए भूमि विवादों संबंधित मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके लिए सभी थानों में शनिवार के दिन आम जनता की भूमि विवादों के निस्तारण हेतु बैठने का निर्देश दिया गया और किसी भी कठिनाई की स्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी से मार्गदर्शन देने का निर्देश दिया गया।चौथम में लगने वाले हटिया में विधि व्यवस्था संधारित रखने का निर्देश दिया गया। अतिक्रमण के संबंध में ही अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा समीक्षा की गई एवं अंचलाधिकारियों तथा थाना प्रभारियों से सुझाव लिए गए और उपयुक्त सुझावों पर अमर लाने का निर्देश दिया गया। शहर में ट्रैफिक को वनवे करने का भी सुझाव प्राप्त हुआ।प्रत्येक अंचल में अतिक्रमित सरकारी भूमि की पहचान करते हुए उसके संबंध में अतिक्रमण-वाद चलाने और अनुमंडल पदाधिकारी को सूचित करने का निर्देश अंचलाधिकारियों को दिया गया।मानसी में नकली पनीर बनाने और इससे बदबू फैलने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है। अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी, मानसी को निर्देश दिया कि पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 एवं जल प्रदूषण अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई करें।समीक्षा बैठक में खगड़िया अनुमंडल के चारों अंचलों के अंचलाधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारी उपस्थित थे।