अनिल हेगड़े जैसे पार्टी के वफादार कार्यकर्ता को राज्य सभा सदस्य के उम्मीदवार बनाकर पार्टी नेतृत्व ने सम्पूर्ण जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाया:बब्लू कुमार मंडल*

*अनिल हेगड़े जैसे पार्टी के वफादार कार्यकर्ता को राज्य सभा सदस्य के उम्मीदवार बनाकर पार्टी नेतृत्व ने सम्पूर्ण जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाया:बब्लू कुमार मंडल*
पत्रकार नगर,खगड़िया, 17 मई । जार्ज फर्नांडीस साहब के साथ काम करने वाले समाजवादी नेता और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता अनिल हेगड़े को जदयू के तरफ से राज्यसभा प्रत्याशी बनाये जाने पर जनता दल यूनाइटेड के खगड़िया जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अनिल हेगड़े जैसे पार्टी के वफादार कार्यकर्ता को राज्य सभा सदस्य हेतु उम्मीदवार बनाकर पार्टी नेतृत्व ने सम्पूर्ण जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाया है।


उन्होंने कहा कि जदयू के राज्यसभा उमीदवार अनिल हेगड़े जीवन संघर्ष का एक उदाहरण है । श्री हेगड़े 14 वर्ष तक दिल्ली में संसद भवन थाने में 4,250 बार गिरफ्तार हुए हैं। इसी क्रम में वह जेल भी गए । अनिल हेगड़े की चर्चा डंकल प्रस्ताव पर हस्ताक्षर के विरोध में 5,150 दिनों तक लगातार अभियान चलाने वालों में सुमार रहा है।ये पार्टी के छः वर्षों तक रिटर्निंग ऑफिसर भी रहे और इनके देखरेख में पार्टी संगठन का चुनाव संपन्न होता रहा है।इन्होंने दिल्ली के सड़कों पर टेक्सी चलाने का भी काम किया है। जब यह बात आदरणीय नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के पास गया तो उन्होंने अनिल हेगड़े को बुलाकर पार्टी के संगठन का काम देखने की जिम्मेवारी सौंपी और लगातार अनिल हेगड़े जी ग्यारह वर्षों से पटना स्थित जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में रहकर पार्टी के काम को देख रहे हैं। वहीं खाते है और वही सोते हैं।हेगड़े साहब पूरी तरह से समाजवादी हैं और उन्होंने अबतक अविवाहित हैं।उनका सारा जीवन, संघर्ष- समर्पण और नेतृत्व के प्रति विश्वास के साथ चट्टान के तरह अडिग रहा है। यही कारण है कि आज अनिल हेगड़े साहब जब राज्यसभा के लिए पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाए गए तो एक-एक कार्यकर्ता अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
श्री मंडल ने श्री हेगड़े साहब को जदयू के राज्यसभा उम्मीदवार बनाये जाने पर जदयू के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार जी,जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह तथा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को कोटि-कोटि साधुवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
मौके पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष पूर्व जिला पार्षद् योगेन्द्र सिंह, सुनील कुमार मुखिया,अमित कुमार पप्पू,पंकज पटेल,चन्दन कुमारी, पार्टी प्रवक्ता अरविन्द मोहन, जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, रामविलाश महतों, उमेश सिंह पटेल, रामाशंकर सिंह कुशवाहा,युवा नेता नीतीश कुमार पटेल,सावन कुमार,मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह, चौथम प्रखण्ड अध्यक्ष विजय सिंह खड़गे,अलौली प्रखण्ड अध्यक्ष लोहा सिंह मुखिया, मोहम्मद नासीर इकबाल, चन्दन कश्यप, जिला सचिव मदन वर्मा, अनुज शर्मा, ऋषि सिंह पटेल,रविश अन्ना एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि ने भी अनिल हेगड़े को जदयू के राज्य सभा उम्मीदवार बनाये जाने पर पार्टी नेतृत्व को साधुवाद दिया है।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :