आलमनगर से भोज खा कर वापस घर जा रहे थे।नवगछिया पुलिस जिला के तेतरी के निवासी थे।मधेपुरा (मोहम्मद अनसार आलम): चौसा प्रखंड अंतर्गत भवनपुरा व चीरौरी स्थित पूल के रेलिंग से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर टकरा गई । पुलिस में दोनों बाइक सवार घायल हो गए ग्रामीणों की मदद से दोनों घायल को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा लाया गया। जहां डॉक्टर की टीम ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है मालूम हो कि गौरव कुमार उम्र 10 वर्षीय पिता बाल्मीकि राय
सेवक कुमार 24 वर्ष पिता महेश राय तेतरी जिला भागलपुर निवासी आलमनगर से रिश्तेदार के यहां से भोज खाकर वापस अपने घर आ रहे थे चिरोरी व भवनपुरा मोर के निकट पुल के रेलिंग से मोटरसाइकिल की संतुलन बिगड़ने से टकरा गया। जिसमें दोनों घायल हो गए जिसे कमर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है