अतिक्रमण हटाने सड़क पर उतरे अधिकारी, कई ठेलों व गुमटियों को किया जब्त

पत्रकार नगर, खगडिया(पी के ठाकुर) : नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, अधिकारी रहे मौजूद शहर में गुरुवार को नगर परिषद एवं नगर थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। ओवरब्रिज से लेकर राजेंद्र चौक से बाजार में सड़कों पर लगी दुकानों को हटाया गया। जगदूत में शहर में फुटपाथ पर अतिक्रमण से संबंधित खबर चले तो अधिकारियों की नींद खुली। फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को अधिकारियों ने चेतावनी दी। कार्रवाई के दौरान मना करने के बाद भी सड़कों पर लगाए गए ठेला एवं गुमटियों को जब्त कर नगर थाना भेजा गया। कार्रवाई में शामिल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव गुप्ता सहित नप कर्मी मौजुद दिखे।सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पहले जब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी तो सभी को आगे से सड़क पर दुकान नहीं लगने के लिए मना किया गया था। सड़कों पर अतिक्रमण से जाम की समस्या उत्पन्न होती है। जाम से लोग परेशान होते हैं। बताया कि शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगा।बोले,एसडीओ अभी से अतिक्रमण हटने के वाद नगर थाना तथा नगर परिषद की जिम्मेदारी रहेगी।बोले,ई-रिक्सा नवालिक चलाते है,डीटीओ साहब कार्यवाही करेगें,वैसे बीच सड़क पर लगाने बाले ई रिक्सा को नगर थाना भेजा गया है।बोले,पुनः अतिक्रमण होने पर एफआईआर दर्ज कर जेल तथा 188 धारा के तहत बिधि सम्मत कार्यवाही व जुर्माना वसुले जाएगें।बोले एम्बुलेंस अतिक्रमण मुक्त के बाद सुलभ तरीके चल रहे हैं।बोले,भेंडिंग जोन का कार्य तीब्रगति से हो रहा है,दो-तीन महिने में पूर्ण होने पर सभी को शिफ्ट कर दिए जायेगें। नगर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :