अग्निपथ विरोध: सुवे में लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू, 243 गाड़ियां रद्द पर ग्रहण

अग्निपथ विरोध: सुवे में लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू, 243 गाड़ियां रद्द पर ग्रहण
ऑन लाईन डेस्क/पटना (आर आर वर्मा).बिहार में पिछले दिनों अग्निपथ योजना के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों के चलते रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई।jna के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे मंगलवार से लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। इससे यात्रियों को सुविधा होगी। हालांकि मैनपावर और रैक की व्यवस्था नहीं होने से बिहार से चलने या गुजरने वाली 243 ट्रेनें मंगलवार को भी रद्द रहेंगी। इनका संचालन आगामी दिनों में शुरू होने की संभावना है।हलांकि
रेल मुख्यालय हाजीपुर ने ट्रेन संचालन की व्यवस्था के लिए सोमवार को पूरे दिन मंथन किया। सभी रेल मंडलों को जोन की ओर से ट्रेनों की रैक उपलब्धता के निर्देश दिए।जबकि दानापुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों में दिनभर गहमाहमी रही। सभी कर्मचारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया।
रेलवे सूत्रों की मानें तो फिलहाल बोर्ड से 60 फीसदी ट्रेनों के संचालन की इजाजत मांगी गई है। इनमें से अधिकतर ट्रेनों के संचालन की मंजूरी सोमवार शाम तक मिल गई। सोमवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल से एक घंटे की देरी से दिल्ली के लिए तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस रवाना हुई। पटना के रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में यात्री फंसे हैं।वहीं

राजधानी और संपूर्ण क्रांति के अलावा साउथ बिहार एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेर, कामाख्या एक्सप्रेस, एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर-बांका ट्रेन, दानापुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस और दानापुर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन भी सोमवार को बहाल हो गई।वहीं रेलयात्रियों में चर्चा का बजार गर्म है।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :