*अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा*
*सर्व समाज के द्वारा शोभा यात्रा का अनेकों जगह फूल बरसा कर किया भव्य स्वागत*
जे पी शर्मा
जयपुर राजस्थान।अक्षय तृतीया के पावन पर्व एवं भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सुबह 7:30 बजे चौगान बाबा मंदिर नांगल जैसा बोहरा से विशाल वाहन शोभायात्रा रवाना होकर वैद जी का चौराहा वाया निवारू गांव रघुनाथ जी का मंदिर होते हुए लालचंदपुरा परशुराम मंदिर तक भव्य एवं विशाल शोभा यात्रा निकाली गई । इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में विप्र बंधुओं ने भगवान परशुराम के जयकारे लगाते हुए , मोटरसाइकिल एवं कारों पर प्रस्थान किया। विशाल शोभायात्रा का ग्राम नांगल जैसा बोहरा , गणेश नगर , वैध जी का चौराहा , निवारू रघुनाथ जी के मंदिर , लालचंदपुरा मुख्य बस स्टैंड पर विभिन्न समाज के लोगों के द्वारा फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। भगवान परशुराम के मुख्य मंदिर ग्राम लालचंदपुरा में श्रीराम सामाजिक विकास समिति लालचंदपुरा के अध्यक्ष जगदीश नारायण शर्मा, गिरिराज जोशी , वैद्य मोहन लाल जोशी, लल्लू राम शर्मा, कमलकिशोर शर्मा, फूल चंद शर्मा , महेश शर्मा, सोहन शर्मा, त्रिलोचन शर्मा, , आशीष बागड़ा एवं पदाधिकारियों एवं ग्रामवासियों ने विशाल शोभायात्रा पर फूल बरसा कर स्वागत किया । मुख्य मंदिर में भगवान परशुराम जी की मंदिर के पुजारी पंडित दिनेश शर्मा एवं पंडित शुभम शर्मा के सानिध्य में विशाल आरती की गई एवं सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया ।
इस अवसर पर विप्र समाज के मंजू शर्मा उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड, बाबूलाल शर्मा पार्षद , कौशल किशोर शर्मा पूर्व पार्षद , महादेव प्रसाद शर्मा पूर्व पार्षद, सुरेंद्र शर्मा सरपंच निवारू ,अटल शर्मा, कन्हैया लाल प्रधान , सत्यनारायण प्रधान, गिरिराज खांडल, कैलाश चोटिया ,रतनलाल चोटिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष, योगेश चोटिया, आदि विभिन्न गणमान्य व्यक्ति एवं सर्व समाज के बंधु शोभायात्रा में उपस्थित होकर भगवान परशुराम जी के दर्शन किए ।