अंतरराष्‍ट्रीय बेटी दिवस पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

जगदूत न्यूज (अनिल कुमार गुप्ता )ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद

मातृत्व फाउंडेशन द्वारा आयोजित शिविर में 07 लोगों ने रक्तदान
किया ।
रक्त केंद्र ,सदर अस्पताल ,जहानाबाद में मातृत्व फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 07 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में मातृत्व फाउंडेशन के निशांत कुमार ,मुकेश कुमार ,अंजनी कुमार मिश्रा,अनीश कुमार,कंचन कुमार,अमृत राज ,पंकज कुमार जी हैं। शिविर का संचालन कर रहे मातृत्व फाउंडेशन के निदेशक आशुतोष कुमार ने बताया की रक्त केन्द्र में ब्लड की कमी होने की वजह से आज अंतरराष्‍ट्रीय बेटी दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया| जिसमें 12 लोग रक्तदान करने आये जिसमे 7 लोग रक्तदान किए और 4 लोग का ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव होने के कारण(बी पॉजिटिव रक्त केंद्र में था ) और 1 लोग चिकित्सीय कारण से रक्तदान नहीं कर सके। मातृत्व फाउंडेशन द्वारा समय समय पर थैलीसीमिया मरीजों और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।लोगों को रक्तदान के लिए बढ़ावा देने और रक्तदाता का आभार जताने के लिए समय समय पर शिविर या इन्वेंट का आयोजन किया जाता है। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों को ई -प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया |

फाउंडेशन के निर्देशक विकाश शर्मा ने बताया कि इस दिन को रक्तदान शिविर मनाने का उद्देश्य बस जरूरतमंदों को खून उपलब्ध कराना है ताकि खून की कमी से किसी मरीज की जान न जाए और हमारे रक्तदाता के बात करें तो वो हर समय तैयार रहते है | यैसे यैसे लोगों को मातृत्व फाउंडेशन नमन करती है। रक्तदान से जहां एक ओर किसी का जीवन बचता है तो वहीं रक्तदान करने वाले व्यक्ति को भी कोई दिक्कत नही होती, साथ ही कई तरह की जांच और स्वास्थ्य सम्बन्धी फायदे होते हैं। शिविर के संचालन में मातृत्व फाउंडेशन के आशुतोष कुमार, राजीव रंजन जी ने प्रमुख भूमिका निभायी। लैब टेकनिसियन अजय कुमार , डाटा एंट्री ऑपरेटर रितेश कुमार ने रक्त संग्रहित किया |

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :