महाधिवेशन में भव्य कवि गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अंगिका फिल्म प्रदर्शन, पुस्तक लोकार्पण, सम्मान समारोह का किया जाएगा ऐतिहासिक आयोजन
खगड़िया सदर : अखिल भारतीय अंगिका महासभा बिहार का पांचवां महाअधिवेशन 24 अप्रैल 2022 को संस्कृत मध्य विद्यालय चंगेरी मिर्जापुर बांका में होगी।
उक्त आशय की जानकारी महाधिवेशन के प्रतिनिधि किरण देव यादव एवं डॉ कमल किशोर यादव ने दिया।
द्वय समाजसेवियों ने कहा कि महा अधिवेशन का उद्घाटन डॉक्टर योगेंद्र करेंगे। तथा विशिष्ट अतिथि शंभूनाथ मिस्त्री, कुंदन अमिताभ, प्रसून लतांत, डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, डॉ पवन कुमार सिंह, डॉक्टर मृदुला शुक्ला, डॉ विनय कुमार चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर महाधिवेशन को शुभारंभ करेंगे।
महाधिवेशन में मुख्य अतिथि डॉक्टर रामप्रवेश सिंह, डॉ मधुसूदन झा, हीरा प्रसाद हरेंद्र, आमोद कुमार मिश्र आदि भाग लेंगे। तथा अध्यक्ष राहुल शिवाय, महामंत्री प्रोफेसर सुरेश बिंद एवं संयोजक कुमार संभव के नेतृत्व में महाधिवेशन संपन्न होगा।
महाअधिवेशन में भव्य अंगिका कवि गोष्ठी एवं मुकेश कुमार मंडल द्वारा अंगिका फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया जाएगा। महाधिवेशन में सम्मान वितरण समारोह एवं पुस्तक विमोचन लोकार्पण उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
उक्त महाधिवेशन में अंतर्राज्य सैकड़ों प्रतिनिधि सहित खगड़िया जिला से 2 प्रतिनिधि किरण देव यादव एवं डॉ कमल किशोर यादव भाग लेंगे।
महाधिवेशन के प्रतिनिधि किरण देव यादव ने कहा कि अंगिका भाषा का दशा एवं दिशा तय करने हेतु महाधिवेशन मील का पत्थर साबित होगी। कहा कि अंगिका भाषा का समुचित विकास करने, अंगिका के अस्तित्व को बचाने , पल्लवित पुष्पित करने, अंगिका भाषा को ससम्मान सूची में शामिल करने, अंगिका महासभा को सुदृढ़ीकरण एवं विस्तारी करण करने, सभी जिला में कमेटी विस्तार करने, जिम्मेवारी तय करने आदि विषय पर गंभीर चिंतन मनन अध्ययन करने एवं महत्वपूर्ण विचारों का आदान प्रदान किया जाएगा।
मंदार पर्वत के प्राकृतिक लुभावने मनोरम दृश्य को भी प्रतिनिधि गण भ्रमण करेंगे।